इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का भी नाम शामिल है कपल ने फिल्म रामलीला के सॉन्ग अंग लगा दे में अनस्क्रिप्टेड किस किया था वरुण ने परिणीति चोपड़ा को फिल्म ढिशुम के गाने जानेमन आह में अनस्क्रिप्टेड किस किया था एक्टर वरुण धवन ने एक फोटोशूट के दौरान कियारा आडवाणी को किस कर लिया था जबकि फोटोग्राफर ने उन्हें किसिंग सीन देने को नहीं कहा था हॉलीवुड एक्टर क्रिस और ब्राइस ने एक फिल्म में अनस्क्रिप्ट किसिंग सीन दिया था बार्बी फेम एक्ट्रेस मार्गो रॉबी ने फिल्म में ब्रैड पिट को किस कर लिया था आपको बता दें कि ये सीन स्क्रिप्ट में एड नहीं था मार्गे ने बताया था कि शायद उन्हें ब्रैड को दूबारा किस करने का मौका ना मिले हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज और एमिली ने एक फिल्म में अनस्क्रिप्टेड किसिंग सिन दिया था