दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2023 में अपने लुक से चार चांद लगा दिया दीपिका अपने लुक की वजह से हर तरफ से वाहलाही लूट रही हैं दीपिका ने इस इवेंट में Louis Vuitton का ऑफ शोल्डर ब्लैक फिश कट गाउन पहना था दीपिका ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेट और रिग्ंस के साथ पूरा किया दीपिका के लुक के अलावा जिस चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो था उनका टैटू दीपिका ने अपने कान के पूछे 82°e एक टैटू बनवाया रखा है दीपिका 82°e स्किन केयर ब्रांड की को-फाउंडर हैं जूनियर एनटीआर ऑस्कर इवेंट में ब्लैक वेल्वेट बंदगला शेरवानी पहने नजर आए जूनियर एनटीआर की शेरवानी को खास लुक दे रहा था शोल्डर पर बना टाइगर ये कहना गलत नहीं होगा कि Jr. Ntr के आउटफिट पर बने टाइगर का कनेक्शन RRR से जरूर है