फैशनिस्टा दीपिका पादुकोण अक्सर अपने स्टाइलिश लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं
बीती रात एक्ट्रेस का अनोखा एयरपोर्ट लुक देखने को मिला
गर्मी के मौसम में दीपिका विंटर वियर पहने नजर आईं
एक्ट्रेस ने लूस डेनिम जेंड के साथ हाई नैक व्हाइट टॉप और विंटर जैकेट कैरी किया
एक्ट्रेस ने व्हाइट शूज और हेयर पोनी से अपना लुक पूरा किया है
काले चश्मे के साथ क्यूट स्माइल उनके फैंस को पसंद आ रही है
लेकिन इस लुक को देख ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया
एक यूजर ने कहा - एडिडास जैकेट दिखाने के लिए दीपिका ने 35 डिग्री में ये पहना...स्वैग
एक अन्य यूजर ने लिखा इतनी ठंड कहां पड़ रही हैं?
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं