दीपशिखा नागपाल दो शादी कर चुकी हैं, दो बार तलाक हो चुका है फिर भी उन्हें एक पार्टनर की तलाश है दीपशिखा ने दो बार घर बसाया और दोनों बार शादी टूटी, ऐसे में दोनों बच्चों की परवरिश अकेले कर रही हैं दीपशिखा ने हाल ही में कहा कि कभी-कभी उन्हें लाइफ में पार्टनर की कमी महसूस होती है कुछ वक्त पहले ही दीपशिखा की सिस्ट की सर्जरी हुई है और अब वो रिकवर कर रही हैं ऐसे में दीपशिखा कहती हैं कि वो स्ट्रॉन्ग महिला हैं, लेकिन उन्हें लाइफ में पार्टर की कभी खलती है दीपशिखा कहती हैं कि वो अकेले सब संभालते-संभालते थक चुकी हैं दीपशिखा ने कहा कि जब वो इस बार बीमार हुईं तो रोती रहीं दीपशिखा ने डॉक्टर से पूछा भी कि क्या उन्हें पोस्ट सर्जरी डिप्रेशन हुआ है दीपशिखा ने कहा कि मैं एक छोटे बच्चे की तरह महसूस करने लगी थी, छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ती थी दीपशिखा ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के सामने रोते हुए कहा कि ये सब वो अब अकेले नहीं कर सकती