गूगल प्लेस्टोर पर 2 ऐसे ऐप्लिकेशन मिले हैं जो लोगों का डेटा चाइना ट्रांसफर कर रहे थे



साइबर सिक्योरिटी कंपनी Pradeo के एक्सपर्ट्स ने इन ऐप्स की पहचान की है और गूगल को भी रिपोर्ट भेजी है



ये ऐप्स हैं- File Recovery and data recovery और File Manager



अगर आपने इन ऐप्स को इंस्टाल किया हुआ है तो फौरन इन्हें डिलीट कर दें



स्पाइवेयर से लैस इन ऐप्स की वजह से करीब 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं



ये ऐप्स लोगों को पुरानी फाइल्स को रिकवर और उन्हें मैनेज करने में मदद करते थे



ऐप्स चुपके से लोगों की ईमेल, लोकेशन, फोटो-वीडियो और अन्य चीजों की जानकारी चीनी सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे



दोनों ऐप्स ने गूगल के प्राइवेसी रूल्स को स्किप कर No Data Collected प्लेस्टोर पर मेंशन किया था



Note:
हमेशा ध्यानपूर्वक प्लेस्टोर से ऐप्स को डाउनलोड करें और रिव्यू, डाउनलोड काउंट, डेवलपर्स इन्फो आदि सब चेक करें