दिल्ली में अक्टूबर महीने में वायु गुणवत्ता पिछले तीन सालों में सबसे खराब रही है

इस महीने औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 214 है, जो पिछले साल दर्ज 210 से अधिक है

साल 2021 में अक्टूबर महीने में सबसे स्वच्छ हवा रही थी, तब एक्यूआई 173 रिकॉर्ड किया गया था

CPCB के अनुसार, इस महीने अब तक औसत एक्यूआई (30 अक्टूबर तक हर दिन AQI का औसत) 214 है

पिछले साल यानी 2022 में अक्टूबर महीने में औसत एक्यूआई 210 था

वहीं साल 2021 में सबसे कम 173 रिकॉर्ड हुआ था, जो पिछले तीन साल का सबसे सवच्छ अक्टूबर था

दिल्ली की हवा खराब होने का मुख्य कारण बारिश की की कमी रही

बारिश से आमतौर पर हवा की गुणवत्ता में तत्काल और भारी सुधार होता है

अक्टूबर 2021 में सात बारिश वाले दिन दर्ज हुए थे और महीने में कुल 122.5 एमएम बारिश हुई थी

दिल्ली में वर्तमान में हवा बहुत खराब श्रेणी में है

राजधानी में आने वाले दिनों में AQI 220 के आसपास रहने की उम्मीद है.