दिल्ली में आश्रम से निजामुद्दीन के बीच देखने को मिला गजब नजारा



बिहार के सांसद के ड्राइवर ने शख्स को बोनट पर 3 km तक घसीटा



लोकसभा सांसद चंदन सिंह की कार से हुआ यह हादसा



गाड़ी के बोनट पर लटका रहा टैक्सी ड्राइवर



लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया शेयर



हजरत निजामुद्दीन के पास पीसीआर वैन ने युवक को लटका देख किया पीछा



जाकिर हुसैन मार्ग स्थित मजार के पास आरोपी को जबरन रोका



पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसकी टैक्सी में कई बार मारी थी टक्कर



विरोध करने पर आरोपी ने कार से कुचलने की कोशिश की



किसी तरह बोनट पर लटक कर बचाई जान



पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है छानबीन



जानकारी के मुताबिक कार ड्राइवर नशे में था धुत्त