22 मार्च को दिल्ली में बजट पेश किया गया.

26 नए फ्लाईओवर और अंडरपास बनेंगे.

कचरे के तीन पहाड़ हटाने में दिल्ली नगर निगम की मदद की जाएगी.

दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र को 9,742 करोड़ रुपये मिले.

शिक्षा के लिए 16,575 करोड़ रुपये आवंटित किए गए

यमुना की सफाई के लिए सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता बढ़ेगी.

बजट में मोहल्ला बस योजना की घोषणा की गई.

अगले दो साल में 2,180 बस शुरू की जाएंगी.

इस साल 78,800 करोड़ का बजट पेश किया गया.

इस बजट में 3 हजार करोड़ का इजाफा हुआ.