आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी करोड़पति हैं.

एडीआर की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है.

रिपोर्ट में केजरीवाल और दूसरे राज्यों के सीएम की संपत्ति का ब्योरा है.

अरविंद केजरीवाल की संपत्ति 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

सीएम केजरीवाल की कुल संपत्ति 3,44,42,870 रुपये है.

केजरीवाल की आय 2,81,375 रुपये है और कोई भी कर्ज नहीं है.

साल 2020 में चुनावी हलफनामे में भी उन्होंने संपत्ति की जानकारी दी थी.

तब उन्होंने बताया था कि उनके पास कुल 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

यह संपत्ति साल 2015 से करीब 1.3 करोड़ रुपये ज्यादा थी.

साल 2020 उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 15.28 लाख रुपये थी.

यानी 2015 से 2020 के दौरान उनकी आय में 1.30 कोरड़ रुपये का इजाफा हुआ था.