राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भी शीतलहर का कहर जारी है

आज सुबह से ही दिल्ली कोहरे की चादर से ढकी है

कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है

गुरुवार को धूप निकलने की वजह से लोगों को कुछ राहत मिली थी लेकिन शाम होते ही फिर बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी

कोहरे ने भी रेल, हवाई और सड़क यातायात को बाधित रखा

मौसम विभाग के मुताबिक आज कल से ज्यादा ठंड का असर देखने को मिल सकता है

आईएमडी का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह में भी कोहरे असर देखने को मिला

अधिक​तम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है

आईएमडी के मुताबिक 18 जनवरी तक ठंड और कोहरे से दिल्ली वालों को राहत की उम्मीद नहीं है

इस दौरान तापमान 7 से आठ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है

जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से कम है