आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की हिरासत बढ़ाई. सीबीआई मामले में कोर्ट ने सिसोदिया की हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ा दी है. वहीं ईडी मामले में 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है. ईडी ने कहा है 60 दिनों के बाद जांच का परिणाम सामने रखेंगे. कोर्ट ने 11 अप्रैल को सिसोदिया की जमानत मामले में सुनवाई स्थगित कर दी थी. सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा ईडी ने भी उन्हें इसी मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले अदालत ने 3 अप्रैल को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी थी.