दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होता है

यह शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा

इसका निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है

पहला सेक्‍शन अक्षरधाम और कुंडली पलवल एक्‍सप्रेस-वे को जोड़ेगा

इस सेक्‍शन के मार्च, 2024 तक यातायात के लिए खुलने की पूरी उम्‍मीद है

पहले सेक्‍शन की कुल लंबाई 31.6 किलोमीटर है

इसमें से करीब 18 किलोमीटर हिस्‍सा एलिवेटिड है

एलिवेटेड रोड दिल्ली के शास्त्रीनगर से शुरू होकर लोनी तक जाता है

एलिवेटिड रोड का 90 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है

बाकी बचा काम को पूरा करने की कवायद जोर-शोर से चल रही है

अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक यह एक्‍सप्रेसवे पूर्वी दिल्‍ली की घनी आबादी से गुजर रहा है