पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 में पानीपत के पास लड़ा गया था

इस जगह 12वीं शताब्दी के बाद उत्तर भारत पर अधिकार जमाने के लिए कई लड़ाइयां लड़ी गईं

इस युद्ध में बाबर की सेना ने सबसे पहले युद्ध में बारूद और तोपों का इस्तेमाल किया था

पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और दिल्ली के लोदी वंश के सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गया था

इस युद्ध में बाबर ने दिल्ली के सुल्तान को हरा दिया था

बाबर की सेना में लगभग 15 हजार सैनिक थे

बाबर की सेना के पास 20 से 24 तोपें भी थीं

लोदी की सेना में लगभग 30 से 40 हजार सैनिक थे और 100 के पास हाथी थे

इस युद्ध के दौरान दिल्ली के सुल्तान लोदी की मृत्यु हो गई

इस तरह बाबर ने दिल्ली सल्तनत को उखाड़ कर इसपर कब्जा कर लिया

इस युद्ध के बाद बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी थी