दिल्ली में शुक्रवार 12 जनवरी की सुबह कड़ाके की ठंड रही



न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया



यह पिछले पांच साल में इस दिन का न्यूनतम तापमान है



ठंड में बिजली की मांग अबतक के रिकॉर्ड स्तर 5,701 मेगावाट पर पहुंच गयी



सर्दी में बिजली की मांग 5,760 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना जताई गई



इससे पहले बिजली की अधिकतम मांग पिछले बुधवार को 5,611 मेगावाट रही



गर्म रखने वाले उपकरणों के चलते बिजली की मांग बढ़ी है



एक जनवरी से दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग लगभग 11 प्रतिशत बढ़ चुकी है



कंपनी के पास लॉन्ग टर्म सोर्स से पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है



जो अधिकतम मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने में मददगार होंगे