नई दिल्ली में हो रही जी-20 समिट में कई राष्ट्राध्यक्षों शामिल हुए हैं इन सब में से ब्राजील की खास तौर पर चर्चा की जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को एक 'हथौड़ा' सौंपा है आखिर इस हथौड़े की क्या कहानी है? दरअसल, हर साल जी-20 की अध्यक्षता ट्रांसफर होती रहती है भारत से पहले इंडोनेशिया जी-20 की मेजबानी कर रहा था पिछले साल इंडोनेशिया ने जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी थी ये हथौड़ा इस अध्यक्षता के ट्रांसफर होने का प्रतीकात्मक होता है भारत के बाद अब ब्राजील जी-20 की अध्यक्षता करेगा प्रधानमंत्री मोदी ने आज ब्राजील को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी है