दिल्ली में कई रहस्यमयी किले हैं दिल्ली का यह किला लाल किले से भी पुराना है इस किले का नाम है फिरोजशाह कोटला किला जिसे 14वीं सदी में फिरोजशाह ने बनवाया था यह किला पूरी तरह से खंडहर हो चुका है लोगों का मानना है कि इस किले में जिन्न रहते हैं जहां शाम ढलने के बाद लोग जाने से कांपते हैं लोगों का कहना है कि इस किले पर किसी बाहरी ताकत का साया है बता दें कि फिरोजशाह ने यह किला यमुना नदी के किनारे बनवाया था क्योंकि तुगलकाबाद के किले में पानी की दिक्कत थी