जूस के टेट्रा पैक से निकला ढाई करोड़ का सोना



दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है



एयरपोर्ट पर करीब ढाई करोड़ का सोना जब्त किया गया



जिसकी स्मगलिंग बैंकॉक से की गई थी



आरोपी को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत किया गया गिरफ्तार



ये सोना जूस के टेट्रा पैक से निकाला गया है



जिसके बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गए



शख्स ने बड़े ही शातिर तरीके से बैग में सोना छिपा रखा था



जूस के टेट्रा पैक में छोटे-छोटे पैकेट्स में रखा था सोना



अधिकारियों ने पैक को काटकर ही सोने के बिस्किट निकाले