दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को है.



एमसीडी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला है.



आप ने मेयर चुनाव के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है.



वहीं बीजेपी की ओर से शिखा राय मेयर प्रत्याशी हैं.



आप ने डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उतारा है.



सोनी पांडे डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी से मैदान में हैं.



मेयर चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 274 और बहुमत का आंकड़ा 138 है.



वोटर्स में 250 पार्षद, 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा MP, विधानसभा के 14 MLA हैं.



आप के पास आंकड़ा- 134 पार्षद, मनोनीत (विधायक)- 13, मनोनीत (सांसद)- 3 हैं.



बीजेपी के पास आंकड़ा- पार्षद 105, मनोनीत (विधायक)- 1, मनोनीत (सांसद)- 7 हैं.



एमसीडी चुनाव में आप ने 134, बीजेपी 104, कांग्रेस 9 और अन्य ने 3 सीटें जीती थीं.