राजधानी दिल्ली में शीतलहर
और कोहरे का कहर जारी है


कुछ दिनों से नेशनल कैपिटल
भीषण ठंड की चपेट में है


14 जनवरी को तापमान
3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया


जो सामान्य से 4 डिग्री
कम था


14 जनवरी से 20 जनवरी तक
शीतलहर चलने की संभावना है


कम विजिबिलिटी और प्रदूषण की
वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है


आईजीआई हवाई अड्डा पर सुबह
पांच बजे शून्य दृश्यता दर्ज की गई


आईएमडी ने कहा कि यह इस मौसम
का सबसे लंबी अवधि का घना कोहरा है.


कोहरे के कारण दिल्ली
आने वाली कई ट्रेनें विलंब से आ रही हैं.


मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के
कई जगहों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है