हजारों की तादात में हर महीने दिल्ली-एनसीआर के अंदर फोन चोरी होते हैं



चोरी हुए फोन आखिर कहा जा रहे हैं इस बारे में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है



दरअसल, फोन चोरी होने के बाद पुलिस IMEI नंबर के जरिए उसे सर्विलांस में लगा देती है. अगर स्मार्टफोन मिल जाए तो उसे मालिक को लौटा दिया जाता है



चोरी हो रहे स्मार्टफोन पर साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त ने सनसनीखेज खुलासा किया है



उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में चोरी हो रहे स्मार्टफोन्स को बांग्लादेश भेजा जा रहा है



इसके लिए पहले Bluedart के जरिए कुरियर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है और फिर वहां से फोन सीमा पार पहुंचाए जाते हैं



दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक इस तरह 5 करोड़ के 2,240 फोन सीमा पार किए जा चुके हैं



पुलिस ने 2 लोगों को इस मामलें में गिरफ्तार भी किया है और बताया कि अब तक 160 से ज्यादा कुरियर विदेश भेजे जा चुके हैं



पुलिस ने इंटरनेशनल लेवल पर इस सिंडिकेट के चलने की बात कही है. पूरी कहानी तब सामने आई जब चोरी हो रहे फोन लम्बे समय से एक्टिव होने बंद हो गए थे



अगर आपका फोन भी कभी चोरी या गुम हो जाता है तो उसे फौरन CEIR की वेबसाइट पर जाकर ब्लॉक कर दें