दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो काफी ज्यादा छोटे हैं आइए जानते हैं इनमें से कुछ के बारे में

वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है

फोर्ब्स के मुताबिक, वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल मात्र 0.44 वर्ग किलोमीटर है

दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश मोनाको है इसका क्षेत्रफल मात्र 1.95 वर्ग किलोमीटर में है

नौरु प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप देश है, इस देश का क्षेत्रफल 21 वर्ग किलोमीटर है

तुवालु की गिनती दुनिया के चौथे सबसे छोटे देश में होती है. इसका क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर है

सैन मैरिनो का कुल क्षेत्रफल 61 वर्ग किमी है

लिक्टनस्टीन दुनिया का 6वां सबसे छोटा देश माना जाता है, इसका कुल 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल है

भारत की राजधानी नई दिल्ली दुनिया के इन सब छोटे देशों से भी काफी बड़ी है

बता दें, दिल्ली 1,483 वर्ग किलोमीटर में है और यह इन छोटे देशों से बड़ा है.