दिल्ली में घूमने के लिए कई सारी एतिहासिक इमारते हैं

जैसे लाल किला, इंडिया गेट उनमें से एक है दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर

यहां आप दिल्ली मेट्रो के जरिए आराम से पहुंच सकते हैं

सबसे पहले जान लीजिए अक्षरधाम का अर्थ क्या है

बता दें अक्षरधाम का अर्थ है ईश्वर का दिव्य निवास हिन्दू धर्मों के मुताबिक इसको भक्ति, पवित्रता और शांति के रूप में गिना जाता है

अब हम जान लेते हैं अक्षरधाम मंदिर के इतिहास के बारे में

अक्षरधाम मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से किया गया हैं

यह मंदिर लगभग 83,342 वर्ग की भूमि पर फैला हुआ है

अक्षरधाम मंदिर नारायण सरोवर से घिरा हुआ है

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन 6 नवंबर साल 2005 में हुआ था

मंदिर को 8 नवंबर 2005 में सबके लिए खोला गया था

साथ ही इस मंदिर में लगभग 200 मूर्तियां हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

दिल्‍ली के फेमस लोटस टेंपल के बारे में जानें सब कुछ

View next story