कांग्रेस ने दिल्ली की कालकाजी सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है.



अलका लांबा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.



कालकाजी से सीएम आतिशी आप के टिकट से चुनाल लड़ रही हैं.



अलका लांबा ने एनएसयूआई से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी.



बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं.



आप के टिकट पर ही वह 2015 में चांदनी चौक से विधायक बनीं.



2019 में उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी.



मुख्यमंत्री आतिशी वर्तमान में कालकाजी से विधायक हैं.



आतिशी आप के हेवीवेट नेताओं में से एक हैं.



भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किए गए हैं.