दिल्ली में बने लाल किले को साल 1638 में बनवाया गया था

मुगल बादशाह शाहजहां ने लाल किले का निर्माण करवाया था

इस पुराने किले से दिल्ली को जाना जाता है

बता दें, शाहजहां को नदियों से बहुत प्यार था

इस वजह से लाल किले को भी यमुना किनारे बनवाया गया था

लाल किला मुगलों की शान रहा है

शाहजहां ने लाल किले में अपना काफी समय व्यतीत किया है

क्या आप जानते हैं, लाल किला का दूसरा नाम क्या है

अगर नहीं जानते तो जान लीजिए

दिल्ली के लाल किले का दूसरा नाम है किला-ए-मुबारक है.