अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं घूमने की प्लानिं कर रहे है तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं इसके लिए आपको दिल्ली से कहीं दूर नहीं जाना है साउथ दिल्ली के साकेत में ही ऐसी जगह है अब आप साकेत की गलियों में ही गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ गोवा जैसी हसीन शाम का मजा ले सकते हैं साकेत की चंपा गली को मिनी गोवा कहा जाता है इस गली में नाइट लाइफ काफी रंगीन और खाने पीने की जबरदस्त व्यवस्था है आइए जान लेते हैं यहां के स्पेशल कैफेज के बारे में बाड़ी कैफे सोहो बिस्त्रो एंड कैफे जगमग ठेला सोशल स्ट्रीट कैफे