भारत में बाजारों की बात करें तो यहां पर कई बाजार हैं

वहीं राजधानी दिल्ली में भी कई बाजार हैं

जहां विदेशों से लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं

यहां पर सस्ते में आपको हर डिजाइन के कपड़े से लेकर आपकी जरूरत का हर सामान मिल जाएगा

यहां पर पालिका बाजार, सरोजिनी और चांवड़ी बाजार जैसे कई अन्य बाजार हैं

इन बाजारों में आपके बजट में हर सामान मिल जाएगा

ऐसे में क्या आप जानते हैं दिल्ली का सबसे पुराना बाजार कौन-सा है

बता दें, चांदनी चौक है दिल्ली का सबसे पुराना बाजार

इस बाजार को मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था

ये बाजार भारत के सबसे बड़े थोक बाजारों में से एक है.