दिल्ली के दो फेमस रेस्तरां के बीच इन दिनों जंग छिड़ी हुई है

इसका कारण है बटर चिकन और दाल मखनी का आविष्कार किसने किया

यहा मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंच गया है

दोनों रेस्तरां दावा कर रही हैं कि उन्होंने बटर चिकन और दाल मखनी की खोज की है

वैसे ये मामला तो पहले से चल रहा है

लेकिन, दरियागंज ने अब मानहानि के आरोप में हाईकोर्ट का रुख किया है

ये मामला मोतीमहल के मालिकों की ओर से इंटरव्यू दिए जाने का है

दरियागंज की ओर ने दावा किया है कि इंटरव्यू के दौरान उसको लेकर अपमानजनक बातें की गई हैं

साथ ही मोती महल के मालिकों ने उनके हवाले की गई टिप्पणियों से खुद को अलग करने की मांग की है

उनका कहना है लेख में व्यक्त किए गए भाव उनके इरादों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं