दिल्ली में एक मजेदार जगह है जिसका नाम है एडवेंचर आइलैंड यह दिल्ली के रोहिणी में रिठाला मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित है यह जगह दो हिस्सों में बंटी हुई है एक है मनोरंजन पार्क और दूसरा है आर्टिफिशियल झील मनोरंजन पार्क में कई रोमांचक राइड्स हैं जैसे Z-Force और Sidewinder यहां झील में बोटिंग का भी मजा लिया जा सकता है इस जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जैसे लेडीज vs रिकी बहल अगर आप वॉटर राइड्स पसंद करते हैं तो अमेजॉन मिस्ट फॉरेस्ट और एक्वा बम्प ट्राई कर सकते हैं यहां की राइड्स और एक्टिविटीज बच्चों और बड़ों के लिए भी बहुत मजेदार हैं टिकट की कीमत वीकडे में 550 रुपये और वीकेंड में 700 रुपये है एडवेंचर आइलैंड का मजा लेने के लिए आप सुबह 11 से शाम 7 बजे तक जा सकते हैं.