दिल्ली की हवा अब खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है

इसके बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है जो सोमवार सुबह यानी आज 8 बजे से शुरू किया गया है

इस दौरान सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को दिल्ली में घुसने की अनुमति होगी, बाकी ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी

10वीं और 12वीं के अलावा बाकी सभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम पर आएंगे

कोहरे और स्मॉग के कारण दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे ड्राइविंग में दिक्कत हो रही है

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को एक्यूआई 500 के पार दर्ज किया गया, कई इलाकों में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया

आईटीआई शाहदरा का 608, कालकाजी का 646 और पीजीडीएवी कॉलेज का 701 तर पहुंच गया

वहीं मौसम की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा

सोमवार से तापमान और गिरने का पूर्वानुमान है आज का अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री ही रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है

कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.