दिल्ली में हवा की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है

रविवार की सुबह प्रदूषण स्तर 'खराब' से 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया

सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र नेहरू नगर और आनंद विहार हैं

यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर है

दिवाली के बाद से राजधानी की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है

CPCB के समीर ऐप के अनुसार, AQI का आंकड़ा 327 से बढ़कर 507 पर पहुंच गया

दिल्ली के अधिकांश इलाकों में शनिवार रात 9 बजे AQI 327 दर्ज किया गया था

रविवार सुबह 5 बजे यह आंकड़ा 507 पर पहुंच गया

दिल्ली के मौसम में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है

सुबह और शाम में हल्की सर्दी का अनुभव हो रहा है.