दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब भारत के सबसे बड़े सिख तीर्थस्थलों में से एक है

इसका निर्माण 1783 में सिख जनरल सरदार भगेल सिंह ने किया था

यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं

बता दें, ये गुरुद्वारा पहले राजा जय सिंह का बंगला हुआ करता था

वे 17वीं शताब्दी में एक शासक थे, तब बंगले को जयसिंहपुरा पैलेस कहा जाता था

बंगले में जब सिखों के 8वें गुरू गुरु हर कृष्ण रहते थे, उस समय लोगों में चेचक और हैजा की महामारी फैल गई थी

बंगले के एक कुएं से ताजा पानी देकर लोगों का उपचार करना शुरू किया

लेकिन, बाद में वह भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए और उनकी मौत हो गई

उनकी मौत के बाद राजा जय सिंह ने कुएं के ऊपर एक छोटा तालाब बनवाया

माना जाता है कि इस तालाब के पानी से लोगों की सारी बीमारी खत्म हो जाती है

यहां पर दूर-दूर से सिख आते हैं और तालाब से पानी लेते हैं, जिसे वे 'अमृत' भी कहते हैं.