भारत की राजधानी दिल्ली में कई धार्मिक स्थान हैं, जिनका अपना इतिहास और मान्यता है

इनमें से एक प्रमुख स्थान है लोटस टेम्पल जो नेहरू प्लेस के पास स्थित है

ये टेम्पल दिल्ली का एक मुख्य आकर्षण है जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं

लोटस टेम्पल की खास बात यह है कि यह किसी एक धर्म का मंदिर नहीं है

ये बहाई धर्म का मंदिर है जिसमें मूर्ति पूजा की परंपरा नहीं है

इसे बहाई समुदाय के लोगों ने बनवाया था जो मानते हैं कि सभी का ईश्वर एक है

इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों को आने की इजाजत है

लोटस टेम्पल का उद्घाटन 24 दिसंबर 1986 को हुआ था

आम जनता के लिए यह 1 जनवरी 1987 को खोला गया

लोग यहां शांति और सुकून की तलाश में आते हैं और इसे अनुभव करते है.