आतिशी ने सोमवार (23 सितंबर) को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री का प्रभार संभाला



आतिशी मुख्यमंत्री कार्यालय में अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं



अरविंद केजरीवाल की कुर्सी के बगल में रखी सफेद रंग की दूसरी कुर्सी पर बैठीं आतिशी



आतिशी ने कहा- मेरे मन में वही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके भाई भगवान राम वनवास पर गए थे



आतिशी ने कहा- उसी तरह काम करेंगी, जैसे भरत ने बड़े भाई भगवान राम की ‘खड़ाऊं’ को रखकर किया था



अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देकर राजनीति में गरिमा की मिसाल कायम की है- आतिशी



मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक उसी तरह काम करूंगी- आतिशी



आतिशी ने 21 सितंबर को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ



आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिया था सीएम पद से इस्तीफा