दिल्ली को अब दिल वालों के साथ-साथ फूड वालों का शहर भी माना जाता है

जब हल्का-फुल्का खाना खाने का मन हो तो कुछ चटपटा ट्राई करने का मजा ही कुछ और होता है

आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी चटपटी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लेकर मुंबई तक मशहूर है

दिल्ली के लक्ष्मीनगर में दीप बॉम्बे स्पेशल भेलपुरी और शिवपुरी बहुत पॉपुलर है

इस दुकान के मालिक रवि ने मुंबई के कारीगरों से सेवपुरी और भेलपुरी बनाना सीखा है

यहां सबसे मशहूर 7 पीस की सेवपुरी है जो खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

भेलपुरी बनाने की विधि में पापड़ी, आलू, प्याज, टमाटर, हरी-लाल चटनी, अनार के दाने, नींबू और धनिया डाला जाता है

ये सब मिलाकर चटपटी भेलपुरी तैयार की जाती है और बहुत स्वादिष्ट होती है

यहां की शेवपुरी, भेलपुरी और झालमुरी की कीमत केवल 60 रुपए है

दीप बॉम्बे भेलपुरी लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन के पास है सुबह 10 से रात 8 तक खुला रहता है