सुगम यात्रा सेवाओं के साथ तेज गति के लिए भी जानी जाती है दिल्ली मेट्रो

बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो के धीमे और देर से चलने की सूचना है

मंगलवार को भी येलो लाइन पर मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा

छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच लगाई गई गति सीमा को संशोधित किया गया है

अब इसकी रफ्तार को 25 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है

एरोसिटी तुगलकाबाद कॉरिडोर पर सुरंग निर्माण कार्य के कारण यहां गति को कंट्रोल किया जा रहा है

इन दोनों स्टेशन के बीच नीचे फेज 4 के लिए टनलिंग का काम चल रहा है

30 अप्रैल तक येलो लाइन पर मेट्रो की गति सीमा पर रहेगा नियंत्रण

डीएमआरसी ने अचानक से येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन की गति सीमा को कम कर दिया

इस कारण इस लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई