राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है



दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर तक पहुंच गई है



पूरे एनसीआर में एक धुंध की चादर देखने को मिल रही है



सरकार की तरफ से GRAP-2 लागू कर दिया गया है



दिल्ली में 23 अक्टूबर को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया है



301 से 400 के बीच का बहुत खराब AQI बहुत खराब श्रेणी का है



अचानक से बढ़े इस AQI को लेकर प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है



दीवाली पर इसके बढ़ने की आशंका 100 फीसदी है



दिल्ली की सर्दियों में लगातार होने वाले तापमान के बदलाव से भी प्रदूषण बढ़ता है.



दिल्ली में AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स जो हर साल ऐसे ही बिगड़ा हुआ रहता है