दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में झमाझम बारिश



राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से बदला मौसम का मिजाज



तापमान में गिरावट से लोगों ने ली राहत की सांस



रिकॉर्ड गर्मी के कुछ देर बाद ही दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश



इतिहास में पहली बार दिल्ली के मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान



मंगलवार (28 मई)को मुंगेशपुर में था 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान



दिल्ली के बाहरी इलाके राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं की चपेट में आने वाले पहले क्षेत्र हैं.



गर्म हवाओं के आने से खराब मौसम और भी खराब हो जाता है, इसलिए अधिक तापमान दर्ज किया गया- आईएमडी



रिकॉर्ड गर्मी के बीच दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग



इतिहास में पहली बार बिजली की मांग ने 8,300 मेगावाट का आंकड़ा पार किया