दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर मौसम सुहावना बना हुआ है



आसमान में बादल छाए होने के चलते ठंड ज्यादा महसूस हुआ



दिल्ली-एनसीआर में अब घने कोहरे व दो दिन बारिश के लिए होने की संभावना है



उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 दिसंबर रात से हल्की बारिश का अनुमान है



वहीं 27 दिसंबर को बारिश व तेज हवाएं चलेंगी और सुबह के समय घना कोहरा रहेगा



विभाग के अनुसार 25 व 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री के बीच हो सकती है



वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 8 डिग्री रहने की संभावना है



जबकि 27 व 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री के बीच हो सकती है



जबकि न्यूनतम तापमान के 12 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है



29 दिसंबर से तापमान के लुढ़कने की संभावना विभाग ने जताई है