दिल्ली में हल्की बारिश और ठंड का मौसम जारी है सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है दिनभर बादल घिरे रहे और सूर्यदेव भी बादलों में छिपे रहे दिल्ली में आज यानी मंगलवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने दिल्ली में और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है 24 दिसंबर मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वर्तमान में दिल्ली का तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस है पिछले 24 घंटों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को भी कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है.