दिल्ली का मौसम रोज नए
रंग बदल रहा है


मार्च की शुरुआती दिनों में ठंड का
एहसास हुआ


वहीं अब गर्मी बढ़ने
लगी है


गुरुवार को अधिकतम तापमान
30.4 डिग्री रहा


वहीं, न्यूनतम तापमान 14.6
डिग्री रहा


शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29
डिग्री रहने की उम्मीद है


साथ ही न्यूनतम तापमान 14
डिग्री रहेगा


16 से 20 मार्च तक कभी-कभार आंशिक
तौर पर बादल छाए रह सकते हैं


आईएमडी के मुताबिक, 22 से 24 मार्च के बीच
बारिश होने की संभावना है


25 मार्च को होली के दिन कुछ जगहों पर
भी बारिश हो सकती है