दिल्ली में दिन में तेज धूप से
मौसम थोड़ा गर्म रहता है


हालांकि, अभी पूरी तरह से सर्दी
नहीं गई है


आईएमडी के मुताबिक, 19 और 20 फरवरी को
दिल्ली में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है


शुक्रवार सुबह भी हल्के से मध्यम
स्तर पर कोहरा रहा


वहीं, दिन में आसमान
साफ रहेगा


अधिकतम तापमान 26 डिग्री
सेल्सियस रह सकता है


इसके अलावा न्यूनतम नौ डिग्री
सेल्सियस रहने का अनुमान है


रविवार के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ
का असर देखने को मिलेगा


ऐसे में 20 फरवरी को सबसे अधिक
बारिश होने की संभावना है


इस दिन अधिकतम तापमान महज 21 डिग्री
और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है