दिल्ली में आज सोमवार (13 जनवरी) सुबह के समय बारिश के बाद कोहरा छाया रहा सोमवार को दिल्ली के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है शनिवार रात को हल्की बारिश हुई थी जो काफी देर तक चली रविवार सुबह से मौसम साफ हो गया जिसकी वजह से रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं, कल 14 और 15 जनवरी को सुबह के समय घना कोहरा हो सकता है इन दो दिनों में अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री रहेगा साथ ही इन दिनों गलन वाली ठंड का असर देखने को मिलेगा.