दिल्ली में रविवार को बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं से मौसम का मिजाज काफी बदल गया है

गर्मी भी एक तरीके से रफूचक्कर हो चुकी है

रविवार को पूरे दिन घने बादल छाए रहे

कभी तेज बारिश तो कभी बूंदाबांदी हुई

इसकी वजह से अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा

वहीं सोमवार को दिन में घने बादल छाए रहेंगे

हल्की बारिश की संभावना है साथ ही तेज हवाएं चलेंगी

इसके कारण अधिकतम तापमान महज 33 रह सकता है

वहीं, न्यूनतम 20 डिग्री रह सकता है

इसके बाद16 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा.