नए साल के पहले दिन दिल्ली में कड़ाके की ठंड रही



शीतलहर इतनी प्रभावी रही कि गुनगुनी धूप का भी असर नहीं दिखा



लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने पर मजबूर हुए



बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम था



बर्फीली हवाओं ने लोगों को दिनभर परेशान किया और ठंड में और इजाफा किया



मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तापमान में थोड़ी वृद्धि की संभावना है



गुरुवार यानी आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है



3 जनवरी को हल्का कोहरा छा सकता है और तापमान 9-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा



इसके बाद 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है



सात जनवरी तक शीतलहर का कहर जारी रहेगा और आसमान में कोहरा छाया रहेगा.