दिल्ली और आसपास के शहरों में भारी बारिश और ठंडी हवा से मौसम बदल गया है प्रदूषण का स्तर सुधरने के बावजूद ठंड से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है सोमवार यानी आज दिल्ली में कोहरा छा सकता है और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहेगा वहीं, अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहेगा, आज बारिश का अनुमान नहीं है 1 जनवरी को तेज हवाएं चलने और शीतलहर के बढ़ने का अनुमान है दिल्ली में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से अधिक है अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से थोड़ा कम था आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है.