हर साल, दिल्ली की सर्दियां बहुत कड़ी होती हैं और इस बार भी ठंड बढ़ती जा रही है

इस सर्दी से बचने के लिए लोग क्या-क्या खाते हैं

सर्दियों में हम सरसों, पालक, और मेथी जैसी हरी सब्जियां खाते हैं

शरबत की जगह अब हम काढ़ा पीते हैं जो सर्दियों में काफी आरामदायक लगता है

मिठाइयों की बात करें तो, सर्दियों में खाने के लिए कई तरह के स्वादिष्ट विकल्प होते हैं

आइए आज जानते हैं दिल्ली में सर्दियों में कौन-सी मिठाइयां खानी चाहिए

गाजर का हलवा

मूंग दाल हलवा

दौलत की चाट

रबड़ी-जलेबी