दिल्ली में झीलों की कमी नहीं है और इनकी खूबसूरती किसी भी खूबसूरत स्थान से कम नहीं है आप इन झीलों में सनसेट के साथ बोटिंग का आनंद ले सकते हैं आज हम आपको दिल्ली की पांच फेमस झीलों के बारे में बताएंगे आइए जान लीजिए इन झीलों के बारे में हौज खास झील संजय झील पुराने किले की झील करोल बाग की झील भलस्वा झील ये झीलें दिल्ली की हरे-भरे वातावरण और शांति का प्रतीक हैं.