दिल्ली में चाय पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है दिल्ली में कड़ाके की ठंड आ चुकी है ऐसे में कौन गरमागरम चाय नहीं पीना चाहता अगर आप भी दिल्ली की ठंड में स्वादिष्ट चाय का आनंद लेना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है दिल्ली में कई फेमस टी स्टॉल हैं जहां चाय प्रेमी अक्सर जाते हैं एक मशहूर चाय स्टॉल दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्थित सुदामा चाय है मुखर्जी नगर की तंदूरी चाय भी चाय प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है डीयू में हॉन्ग कॉन्ग स्टाइल चाय भी खास पसंद की जाती है कनॉट प्लेस में भी कई चाय स्टॉल हैं जो चाय प्रेमियों के लिए परफेक्ट हैं इन चाय स्टॉल्स पर जाकर आप गरमा गरम चाय का आनंद ले सकते हैं.