दुनिया में मोबाइल अब जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है

ऐसे में हर कोई कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहता है

इसी वजह से ऑनलाइन हर हफ्ते नया मॉडल लॉन्च हो जाता है

दिल्ली का एक ऐसा ही बाजार है जहां सस्ते आईफोन मिलते हैं

वहीं दूसरी और दूसरे मोबाइल और पार्ट्स की भी बिक्री होती है

जी हां हम बात कर रहे हैं करोलबाग के गफ्फार मार्केट की

यहां iPhone-14 मात्र 99,500 में मिल जाएगा

जबकि खुले बाजारों में इसकी कीमत एक लाख 30 हजार है

बता गृदें, 1996 से इस मार्केट में मोबाइल का काम चल रहा है

कई राज्यों के छोटे दुकानदार यहां पर खरीदारी करने आते हैं.