दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ है

इसकी ऊंचाई 65 मीटर पहुंच चुकी है

कुतुबमीनार की ऊंचाई 73 मीटर है

अब बस 8 मीटर दूर है कुतुबमीनार की बराबरी करने से

इन सबके बाद भी अभी भी वहां कूड़े फेंके जाते हैं

कूड़ा फेंकने का सिलसिला यहां पर 1984 में शुरू हुआ था

जो अभी भी नहीं रूक रहा है

यहां पर अभी भी 2800 मीट्रिक टन कूड़ा रोजाना लाया जाता है

इसके कारण ऊंचाई बढ़ती जा रही है

कुछ दिनों में इसकी ऊंचाई कुतुबमीनार तक पहुंच सकती है.